हरदोई में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए। जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने राजीव भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय और समानता की परिभाषा दी। उन्होंने उनके परिनिर्वाण दिवस को संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर बताया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का संघर्ष पूरे राष्ट्र के उत्थान के लिए था और उनकी विचारधारा को समाज तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य है। अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा, जागरूकता और संविधान को समाज परिवर्तन का हथियार बनाया। उन्होंने विभाग की ओर से समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिला महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने युवाओं तक अम्बेडकर के विचारों को पहुंचाने पर जोर दिया, जबकि रामबली वर्मा ने समता और न्याय की विचारधारा को देश की ताकत बताया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार गौतम, रवि कुमार, अशोक कुमार और दीपक कनौजिया सहित शहर और जिला कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और संविधान की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों दलों के कार्यक्रमों में संविधान और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।
https://ift.tt/AbqfoYk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply