बाराबंकी में आयोजित महादेवा महोत्सव का कला, संस्कृति और अध्यात्म का अनूठा संगम बना। रंगमंच पर सजे कार्यक्रमों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को देर तक मंत्रमुग्ध रखा, जहाँ मनोरंजन के साथ जनजागरूकता और भक्ति का दुर्लभ मिश्रण देखने को मिला। इस अवसर पर अदनान माया ग्रुप और मिशन अस्पताल नवाबगंज के एम.आई. रिज़वी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छता अभियान, तथा मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव पर केंद्रित शिक्षाप्रद और मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों का उद्देश्य जनमानस में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। पूजा पांडे और विशाल पांडे के निर्देशन में राधा-कृष्ण और हनुमान जी की भव्य झांकियों ने दर्शकों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। इसके बाद, मयूर नृत्य ने अपनी लयात्मकता और मोहक अदाओं से सभा में उत्साह का संचार किया। देखें 6 तस्वीरें… अभिषेक कश्यप, जितेंद्र गौतम, मुस्कान पांडे, सुरेंद्र यादव, अनुष्का पांडे और बेबी सरोही ने राधा-कृष्ण लीलाओं और हिरण्यकश्यप प्रसंग का जीवंत मंचन किया। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की शाम आकाशवाणी और दूरदर्शन की सुप्रसिद्ध गायिका डॉ. रश्मि उपाध्याय के नाम रही। उनकी अवधी प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति और लोकसंगीत से सराबोर कर दिया। “पहिली पूजा तोहार हो गौरी के ललनवा”, “शीश गंगे की धार” और “गौरा रूठ गईं मायके चली गईं” जैसे भजनों पर श्रोता भावविभोर हो उठे। डॉ. रश्मि उपाध्याय के साथ चंद्रेश पाण्डेय ने सिंथेसाइज़र पर, राजकुमार ने ढोलक पर और अनुमेहा गुप्ता ने कोरस में संगत दी।
https://ift.tt/mxYSGap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply