महराजगंज में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किसानों को संबोधित करते हुए मृदा स्वास्थ्य संरक्षण के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही, जहां कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, उर्वरक संतुलन और आधुनिक खेती की तकनीकों पर विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि मिट्टी राष्ट्र की समृद्धि का आधार है और इसके संरक्षण में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। विधायक ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक खाद को बढ़ावा और उन्नत तकनीक आधारित खेती का उल्लेख किया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिना परीक्षण के अंधाधुंध रासायनिक खादों का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता कम होती है और लागत भी बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उपस्थित किसानों को उन्नत किस्म के बीज और कीटनाशक वितरित किए। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर विवेक गुप्ता ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है, जिससे रबी और खरीफ सीजन में बेहतर उत्पादन सुनिश्चित हो सके। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने मिट्टी की संरचना, कार्बनिक पदार्थों की कमी, फसल चक्र और प्राकृतिक खेती के लाभों पर विस्तृत चर्चा की। कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि यदि किसान वैज्ञानिक ढंग से मृदा की देखभाल करें तो उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सानंदन पटेल, उप कृषि निदेशक संजीव कुमार, केंद्र प्रभारी संजय पटेल, राकेश अग्रहरी, हेमंत श्रीवास्तव और तकनीकी सहायक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/RNyGoJS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply