नौतनवा और सोनौली नगर क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद, इन पशुओं को गोशालाओं तक पहुंचाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है। नगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर रोजाना बेसहारा पशुओं के झुंड देखे जा सकते हैं। सड़क किनारे और बीचोंबीच बैठे ये पशु यातायात बाधित करते हैं और सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। सुबह-शाम गांधी चौक, भगत सिंह चौक, स्टेशन परिसर, पुराना नौतनवा और सोनौली नगर पंचायत के गांधी चौक, बुद्ध चौक, राम जानकी मंदिर तथा सिद्धार्थनगर वार्ड जैसे क्षेत्रों में पशुओं का जमावड़ा रहता है। कई बार भूखे पशु दुकानों और ठेलों से खाने पर झपट पड़ते हैं, जिससे दुकानदारों को उन्हें भगाने के लिए डंडों का सहारा लेना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और संबंधित अधिकारियों की बेपरवाही के कारण यह समस्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर घूमते इन पशुओं से राहगीरों को दुर्घटना का डर बना रहता है। कई बार ये पशु वाहनों से टकराकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी सुध नहीं ली जा रही है। नागरिकों ने शासन से मांग की है कि नगर क्षेत्र में घूम रहे सभी बेसहारा पशुओं को तत्काल गौशालाओं में भेजा जाए और वहां उनके लिए भोजन-पानी की उचित व्यवस्था की जाए। नौतनवा के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज और सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि बेसहारा पशुओं को गौसदन भेजने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में सभी बेसहारा पशुओं को चिन्हित कर गौशालाओं में भेजा जाएगा, जिससे नागरिकों को इस समस्या से राहत मिल सके।
https://ift.tt/mA7R9iQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply