इटावा जिले के वैदपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। इटावा से मैनपुरी जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर मदर डेयरी के मुख्य गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बस के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कार से बचने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे मदर डेयरी के गेट से जा टकराई।
बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और अचानक ब्रेक लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण लापरवाही और तेज गति बताई जा रही है। पुलिस बस चालक से भी पूछताछ करेगी। स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और तेज गति पर कड़ा नियंत्रण लागू करने की मांग की है। देखिए हादसे की दो फोटो…
https://ift.tt/xGjM4H2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply