मथुरा में 6 दिसंबर को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक संवेदनशीलता के कारण जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। शहर के सभी प्रमुख और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, ईदगाह क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही, फुट पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह या शांति भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी गलत गतिविधि को होने नहीं दिया जाएगा और पुलिस टीमें लगातार भ्रमणशील रहेंगी। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के चलते शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/4Q0MKWN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply