DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मथुरा में 6 दिसंबर को लेकर अलर्ट:जन्मस्थान-ईदगाह परिसर में सुरक्षा कड़ी, डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, ड्रोन से निगरानी

मथुरा पुलिस और प्रशासन 6 दिसंबर को अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी के मद्देनजर अलर्ट पर है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आसपास विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ताकि अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो सके। मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद, एसएसपी ने करीब चार घंटे तक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि जनपद को जोन और सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा, जो पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेगा। एलआईयू को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जाएगी। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। इसके तहत माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।


https://ift.tt/Y4tV7BT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *