मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में 42 वर्षीय शिव कुमार की मौत हो गई। आमने-सामने हुई दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल शिव कुमार ने देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, शिव कुमार पुत्र राजेंद्र सोमवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें कई मीटर दूर जा गिरीं और शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना छाता पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से शिव कुमार को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और गहरी चोटों के कारण देर शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाली दूसरी बाइक और उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। परिजनों के अनुसार, शिव कुमार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने और सड़क सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
https://ift.tt/j5SMgqX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply