मथुरा के राया थाना क्षेत्र के बिजहारी गांव में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना के बाद से महिला का पति और अन्य ससुरालीजन फरार बताए जा रहे हैं। मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला बताते हुए ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिजहारी गांव में नीलम देवी (पत्नी कृपाल) का शव घर से कुछ दूरी पर एक बबूल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मायके पक्ष के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने बताया कि ससुरालियों ने उन्हें फोन कर नीलम की तबीयत खराब होने और अस्पताल ले जाने की जानकारी दी थी। हालांकि, जब वे गांव पहुंचे तो नीलम का शव जमीन पर पड़ा था और ससुराल के सभी सदस्य फरार थे। ग्रामीणों ने बताया कि नीलम का शव पहले बबूल के पेड़ पर लटका हुआ था। मृतका के भाई का आरोप है कि नीलम को दहेज और अन्य मांगों को लेकर अक्सर प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट भी होती थी। परिजनों का दावा है कि इन्हीं कारणों से ससुरालियों ने नीलम की हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। राया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।
https://ift.tt/U18r7i0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply