मथुरा के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील सदर क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस सत्र में अधिकारियों ने उन्हें मतदाता गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन और मैपिंग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर बताया कि आगामी 6 और 7 दिसंबर को सभी बूथों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी अपील की कि वे अपना गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा हो सके। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले तहसील सदर क्षेत्र के 50 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और पटुका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि जो बीएलओ अपना कार्य पूरा कर चुके हैं, वे अन्य सहयोगी बीएलओ की भी मदद करें, ताकि फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूरा हो सके। सम्मानित किए गए बीएलओ में मान सिंह, प्रीति शर्मा, नेहा शर्मा, अर्चना पाराशर, दया चंद्र, नेत्रपाल राजौरिया, हबीब खान, दाऊ दयाल अग्रवाल, देवकांत शर्मा, अशोक चौहान, शिवांगी गुप्ता सहित कई अन्य बीएलओ शामिल रहे। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं से गणना प्रपत्र शीघ्र एकत्र कर डिजिटाइजेशन और मैपिंग का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मैपिंग न होने पर भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इस कार्य को पूरी निष्ठा से पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने मृतक, स्थानांतरित, अज्ञात और पहले से नामांकित मतदाताओं की सूची का पुनः परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम में डीएम के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, एसडीएम सदर अभिनव जे. जैन सहित समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
https://ift.tt/gFdir4c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply