मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा आयोजित पहला ‘विशाल कुश्ती महाकुंभ’ शुक्रवार को ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में हुए इस आयोजन ने पारंपरिक मल्लविद्या और दंगल परंपरा को नई ऊर्जा प्रदान की। वार्ड नंबर 5 स्थित किशोरी रमण वॉयज इंटर कॉलेज परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस दंगल में 300 मुकाबले हुए। इनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ईरान के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। 100 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के दांव वाले मुकाबलों ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। दोनों अधिकारियों ने इस आयोजन को खेलों के प्रचार-प्रसार और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। दंगल का संचालन क्षेत्रीय पार्षद और संयोजक हनुमान पहलवान (उ.प्र. बृज केसरी) ने कुशलतापूर्वक किया। उनके अनुशासन और प्रबंधन की व्यापक सराहना की गई। पहलवान शेरा गुर्जर इस आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया और अपनी विजयी कुश्ती के लिए महापौर और नगर आयुक्त द्वारा मोटरसाइकिल भेंट कर सम्मानित किए गए। इस अवसर पर कई पार्षद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यह पहला ‘विशाल कुश्ती महाकुंभ’ न केवल खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र बना, बल्कि मथुरा की गौरवशाली दंगल परंपरा को नए आयाम देने वाला एक ऐतिहासिक कदम भी साबित हुआ।
https://ift.tt/4nPMgJd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply