मथुरा के चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र में देर रात दिल्ली-आगरा हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही सेंट्रो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के पेड़ से टकराने के बाद तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, कार चालक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। अन्य तीन घायलों को भी मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार अत्यधिक तेज गति से आ रही थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे के समय कार सवारों द्वारा शराब का सेवन किए जाने की आशंका है। पुलिस जांच के बाद इसकी पुष्टि करेगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर यातायात सुचारू कराया और वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसे सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।
https://ift.tt/7P9DwxM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply