मथुरा में चलती ट्रेन से गिरने से बिहार के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में उसके साथ मौजूद एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना आगरा-दिल्ली रेलखंड पर कोंसीकलां थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला रेलवे ट्रैक पर तैनात ट्रैकमैन संजीव कुमार ने सुबह करीब तीन बजे इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि दो लोग चलती ट्रेन से गिरकर रेलवे लाइन के पास पड़े हुए हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ही युवक (37) ने दम तोड़ दिया था, जबकि करीब 35 साल की महिला घायल अवस्था में मिली। महिला को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर सतीश पुत्र राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। वह बिहार के भोजपुर जिले के भिदारी, गदहनी गांव का निवासी था। घायल महिला के आयुष्मान कार्ड पर उसका नाम पुष्पा देवी पत्नी राज देव सिंह अंकित है, जो बिहार के भोजपुर जिले के इब्राहिमपुर, वार्ड नंबर 7 की निवासी है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच संबंध, वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों संभवतः ट्रेन से यात्रा कर रहे थे और किसी कारणवश नीचे गिर पड़े। हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और रेलवे विभाग संयुक्त रूप से छानबीन कर रहे हैं।
https://ift.tt/t6kg4Ux
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply