मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी चौराहा स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। यह अभियान स्थानीय पुलिस बल और पेप्सिको कंपनी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संचालित किया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों राम नरेश, दलवीर सिंह, भरत सिंह और अरुण कुमार का सचल दल शामिल रहा। निरीक्षण के दौरान टीम ने होटल स्पीति, मंडी चौराहा के पास स्थित लोकेश ट्रेडर्स, एम.एस. ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स पर जांच की। इस दौरान तीनों प्रतिष्ठानों से भारी मात्रा में डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू (कार्बोनेटेड वाटर) का भंडारण और विक्रय पाया गया। लोकेश ट्रेडर्स: 400 एमएल की डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 84 पेटियां एम.एस. ट्रेडर्स: 400 एमएल की 16 पेटियां पवन ट्रेडर्स: 400 एमएल की 73 पेटियां प्रत्येक पेटी में 30 बोतलें रखी हुई थीं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पेटियों को मौके पर सीज कर दिया। साथ ही तीनों फर्मों से एक-एक नमूना लेकर कुल तीन नमूने जांच हेतु विधिवत रूप से प्रेषित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन नमूनों की विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पेप्सिको इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि ने इस मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध थाना हाईवे में रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है।
https://ift.tt/cZ0jIYd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply