मथुरा में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को यह ज्ञापन सौंपा। इसमें जनपद के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की गई। यूनियन ने ज्ञापन में पाँच सूत्रीय मांगें रखीं। पहली मांग आवारा गोवंश से संबंधित थी, जो कई गांवों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। संगठन ने मांग की कि इन गौवंशों को गौशालाओं में भेजा जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। दूसरी मांग यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के स्थानों पर सीढ़ियां बनाने की थी। इससे वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को सुरक्षित आवाजाही में सुविधा होगी। तीसरी मांग में आत्मनिर्भर सहकारी समिति लिमिटेड छिनपारई पर डीएपी और यूरिया खाद को दुकानों पर ब्लैक में बेचने की शिकायत की गई। यूनियन ने इसकी उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौथी मांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील पर ईसीजी मशीन के लिए ऑपरेटर और नेत्र चिकित्सक की तैनाती से जुड़ी थी। पांचवीं मांग के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर और टैंटीगांव के बीच एक कट बनवाने की अपील की गई, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा हो। किसान यूनियन ने जिलाधिकारी से इन सभी पांच सूत्रीय मांगों का शीघ्र समाधान कर किसानों और ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। यूनियन ने यह भी बताया कि इन समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
https://ift.tt/euM6mE3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply