मथुरा में 11 यूपी बटालियन एनसीसी ने रेजिंग डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रजत पांडे ने बताया कि 78वां एनसीसी रेजिंग डे मनाया गया, जिसके तहत यह शिविर आयोजित हुआ। इसमें सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के कैडेटों ने भाग लिया। शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। यह रक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में सुरक्षित रूप से एकत्र किया गया। कर्नल पांडे ने कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन और प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने आगे कहा कि एनसीसी के मूल सिद्धांतों—अनुशासन, एकता और सेवा—का पालन करते हुए कैडेटों ने समाज सेवा में योगदान दिया है। इस शिविर में बालिकाओं की भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही। शिविर में वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों और एनसीसी प्रशिक्षकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित करना था। एनसीसी बटालियन का यह आयोजन युवाओं को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।
https://ift.tt/hqRjPzI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply