मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति, दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के स्वर्गवास की 20वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर साधु-संत, धर्माचार्य, समाजसेवी, मंदिरों से जुड़े लोग, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सांसद हेमा मालिनी अपने संबोधन में भावुक हो उठीं और कहा, “धर्मेंद्र केवल मेरे जीवन के साथी नहीं थे, बल्कि सिनेमा जगत के ऐसे सितारे थे जिनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ेगी। उनका सहज हास्य, उनकी विनम्रता, उनकी शक्ति और करिश्मा हमें हमेशा याद रहेगी। उनका जीवन न केवल फिल्मों में, बल्कि हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा।” हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 45 फिल्में कीं, जिनमें से 25 सुपरहिट रहीं। धर्मेंद्र ने 300 फिल्मों में अपने हर रोल को बखूबी निभाया और दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। नेता अभिनेता नहीं बनते,अभिनेता सफल नेता बनते हैं सांसद हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि उनको याद नहीं कि कोई नेता कभी अभिनेता बना हो ,लेकिन अभिनेता जरूर सफल नेता बने हैं। 2003 में जब भाजपा ने राज्यसभा सांसद बनाया तो धर्म जी बहुत खुश हुए थे। इसके बाद 2004 में भाजपा ने धर्म जी को बीकानेर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया और वह जीते। उन्होंने वहां 5 साल में बहुत काम किया। उनसे मुझे प्रेरणा मिली जिसके बाद वह मथुरा क्षेत्र में काम कर रही हैं। ब्रजवासियों को किया वादा नहीं कर पाए पूरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने उद्बोधन में कहा 2014 और 2019 में धर्म जी उनके चुनाव में मथुरा आये थे। उन्होंने कहा था वह फिर आएंगे और किसी ब्रजवासी के यहाँ खाना खाएंगे। कुछ समय पहले उनसे कहा था मथुरा चलने के लिए लेकिन उनको चलने में समस्या थी। इस पर धर्म जी ने कहा था कि वह एक्सासाइज कर जल्द सही होंगे और फिर चलेंगे। पर क्या करें यह सब हो गया। हेमा मालिनी यह बोलते बोलते भावुक हो गयीं। धर्मेंद्र का संघर्ष, समर्पण और व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक :अनिल शर्मा फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा धर्मेंद्र एक अद्वितीय कलाकार थे। उनकी हर भूमिका में जीवन की सच्चाई झलकती थी। उनका संघर्ष, उनका समर्पण और उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज हम न केवल एक अभिनेता को, बल्कि एक आदर्श इंसान को याद कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। शरीर मरता है आत्मा नहीं शोकसभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कथा वाचक देवकी नंदन महाराज ने कहा शरीर मरता है आत्मा कभी नहीं मरती वह अजर अमर है। उन्होंने कहा लेकिन इस शरीर के द्वारा जो सांसारिक चीजें ग्रहण करते हैं संग्रह करते हैं वह यहीं रह जाती है। लेकिन हमने इस क्षेत्र में क्या किया,समाज के लिए क्या किया,देश के लिए क्या किया,धर्म के लिए क्या किया जो अपने जीवन में इससे संबंधित करते हैं उसको कहते हैं यश और वही यश हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। यह रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि धर्मेंद्र वह थे जो गांव से निकल कर देश के बड़े शहर मुंबई पहुंचे और बड़ा नाम कमाया,उनका जाना सभी के लिए बड़ी क्षति है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, विधायक मेघश्याम सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, पद्म श्री कृष्णा कन्हाई,रंगनाथ मंदिर की CEO अनघा श्रीनिवासन, संत सत्यमित्रानंद,संत मोहिनी शरण महाराज,संत डॉ आदित्यानंद महाराज ,अनूप शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, संजय हरियाणा, संजय गोविल, मिलन भाटिया, नितिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर,व्यापारी नेता अलोक बंसल,डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, SSP श्लोक कुमार, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ZWQMxPd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply