मथुरा जिला अस्पताल में रविवार को कायाकल्प मैनुअल टीम की प्रभारी कमलेश मिश्रा ने अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। टीम के आते ही अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जांच शुरू हो गई। निरीक्षण के दौरान CMS, वरिष्ठ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी साथ रहे। सबसे पहले टीम ने इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। यहाँ मरीजों की सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई और स्टाफ की उपस्थिति का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद महिला, पुरुष, शिशु वार्ड, प्रसूति कक्ष और ओपीडी ब्लॉक का क्रमवार निरीक्षण किया गया। कायाकल्प टीम प्रभारी कमलेश मिश्रा ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, शिकायत निवारण प्रणाली, बेडशीट बदलने की प्रक्रिया और वॉशरूम की स्थिति का भी विस्तार से आकलन किया। उन्होंने अस्पताल से जुड़े रजिस्टर और रिकॉर्ड की जांच की और कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी, कार्यशैली और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कमियां पाई गईं, जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं कई व्यवस्थाओं को उन्होंने संतोषजनक बताया। उन्होंने CMS को निर्देश दिया कि मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गति लाई जाए तथा सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ऐसे औचक निरीक्षणों से कार्यप्रणाली में सुधार होता है और मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलती हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस निरीक्षण के सकारात्मक परिणाम जल्द सामने आएंगे।
https://ift.tt/cWxIB9S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply