मथुरा जंक्शन पुलिस ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 21 नवंबर 2025 को हुई, जब थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चोरी के मोबाइल लेकर मौजूद हैं और उन्हें सस्ते दामों में बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कलवा और भोला उर्फ राजकुमार नामक दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 17 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त कलवा ने बताया कि उसने करीब छह-सात महीने पहले मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से रेडमी कंपनी का मोबाइल और एक आईफोन 11 चोरी किया था। उसने स्वीकार किया कि आईफोन अनलॉक न होने के कारण उसे नाले में फेंक दिया था। वहीं, दूसरे अभियुक्त भोला उर्फ राजकुमार ने बताया कि उसने तीन महीने पहले मथुरा जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति का वनप्लस मोबाइल चुराया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कलवा पुत्र स्व. प्रेमचंद, निवासी सिगपुरी मोहल्ला गणेश बाग राया, थाना राया, मथुरा, और भोला उर्फ राजकुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी प्रीति बिहार, लक्ष्मी नगर, अम्बेडकर मूर्ति के पास वाली गली, थाना जमुनापार, मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ जीआरपी मथुरा जंक्शन में चोरी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। ये आरोपी लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है।
https://ift.tt/RT7Uzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply