मथुरा नगर निगम के वार्ड संख्या 68, देव नगर कॉलोनी में कथित अवैध गतिविधियों, संदिग्ध आवाजाही और अवैध रूप से संचालित संस्थानों की शिकायतों को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मथुरा-वृंदावन के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने इस संबंध में आगरा मंडल आयुक्त को एक विस्तृत पत्र भेजकर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। विधायक शर्मा ने अपने पत्र में तरुण चौधरी, कृष्ण बिहारी यादव, बालकृष्ण शर्मा, विपिन चाहर, प्रशांत चतुर्वेदी, चेतन पाठक, संजीव वर्मा सहित कई क्षेत्रवासियों की शिकायतों का उल्लेख किया है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कॉलोनी में कुछ समय से देर रात बाहरी शहरों से वाहनों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों को लेकर लोगों में चिंता व्याप्त है। इसके साथ ही, क्षेत्र में अवैध रूप से संस्थान संचालित होने और असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की आशंका भी व्यक्त की गई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इन परिस्थितियों के चलते क्षेत्र का वातावरण प्रभावित हो रहा है और सुरक्षा को लेकर लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, सभी शिकायतों की जांच कराने और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। विधायक श्रीकांत शर्मा द्वारा भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है। इसी पत्र के आधार पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि समय रहते जांच और रोकथाम नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/BLde5CX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply