DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मतदाता में SIR प्रक्रिया:73.27 प्रतिशत फॉर्म हुए जमा,मांट तहसील सबसे आगे सदर तहसील अभी भी फिसड्डी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान SIR में मथुरा जिले के मतदाता तेजी से हिस्सा ले रहे हैं। जिले के कुल 19,47,368 मतदाताओं में से 14,26,881 मतदाताओं के फॉर्म कम्प्यूटरीकृत कर दिए हैं, जो टोटल वोट का 73.27 प्रतिशत भागीदारी है। मतदान केंद्रों पर लगेगा महा कैंप कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान अब अंतिम चरण में है। जो मतदाता अभी तक फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं वह 6 व 7 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर आयोजित महा कैम्प में जमा कर सकते है । मतदाता यहां पहुंचकर अपना एसआईआर फॉर्म जमा कर मतदाता सूची से नाम कटने से बच सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभाओं में फॉर्म जमा करने की स्थिति संतोषजनक है। BLO को किया जायेगा सम्मानित जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को पुरस्कार के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी BLO व सुपरवाइजर मेरे जिगर का टुकड़ा है उनके सुख दुख मेरा है। कार्य पूरा हो जाने पर सबको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR पर बोलते हुए जिला अधिकारी ने बृजवासियों से अपील की कि वह अपना गणना पत्र जल्द से जल्द भरकर अपने बीएलओ को दें अगर मतदाता के पास फोटो नहीं है तो बिना फोटो के तथा बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपने बी एल ओ को जमा कर दें आवश्यकता पड़ने पर अंतिम तिथि के बाद सूचना देकर मतदाता से जरूरी प्रपत्र को मांग लिया जाएगा इसलिए सभी मतदाता अपने गणना पर पत्र में अपना मोबाइल फोन नंबर जरूर अंकित करें। पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ अमरेश कुमार मौजूद रहे। विधानसभा वार फीडिंग प्रगति छाता : 3,77,516 में से 2,91,159 मतदाता मांट : 3,56,707 में से 2,94,057 मतदाता गोवर्धन : 3,45,435 में से 2,49,517 मतदाता मथुरा : 4,76,563 में से 2,81,287 मतदाता बलदेव : 3,91,145 में से 3,10,861 मतदाता जिले में मिले महत्वपूर्ण तथ्य मथुरा में SIR प्रक्रिया के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं। यहां अब तक 41,070 मतदाता मृतक पाए गए। वहीं 24,358 मतदाता मौके पर नहीं मिले। जबकि 1,13,651 मतदाता मथुरा से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए। 13,688 मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए गए। फ़ार्म के साथ कोई प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं डीएम ने स्पष्ट किया कि यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। किसी भी मतदाता को किसी प्रकार के दस्तावेज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। वर्ष 2025 और 2003 की मतदाता सूची को आधार मानकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 2003 की लिस्ट बीएलओ के पास उपलब्ध है। DM ने मतदाताओं से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक अपना एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है, वह 6-7 दिसंबर को अपने मतदान केंद्र पर अवश्य पहुंचें और यह प्रक्रिया पूर्ण कराएं। जिनके पास फॉर्म नहीं पहुँचा है वे बीएलओ से फॉर्म लेकर तत्काल जमा कर सकते हैं। एक से अधिक फॉर्म नहीं भरें जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोई भी मतदाता एक से अधिक स्थानों पर फॉर्म नहीं भरे। यह अपराध है। ऐसा होने पर संबंधित मतदाता का नाम दोनों स्थानों से कट सकता है। साथ ही सजा और जुर्माना का प्रावधान है।


https://ift.tt/NabdIrj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *