मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज गुरुवार को सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ-उप्र मऊ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष जयनारायण प्रसाद ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी प्रमुख मांगों से अवगत कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने आए थे। उनकी प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों में पेंशनभोगियों को शामिल करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, राशिकरण की कटौती अवधि को 10 वर्ष 11 माह तक पुनर्स्थापित करने की मांग की गई है। अन्य मांगों में नोशनल इंक्रीमेंट के एरियर का भुगतान, कर्मचारियों/पेंशनभोगियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों से आयकर कटौती बंद करना और पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली प्रमुख हैं। इस प्रदर्शन के दौरान सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ-उ०प्र० मऊ के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/p2Hnela
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply