मऊ जिले के सहादतपुरा स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 29 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कई कंपनियां विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि यह एक दिवसीय रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में आयोजित होगा। मेले में गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्रालि कंपनी सेल रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव और ग्रुप लीडर के पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिए वेतन 10,500 से 20,500 रुपये तक होगा। कार्यस्थल आजमगढ़, खलीलाबाद और गोरखपुर रहेंगे। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, शिवशक्ति प्रा० लि०, ग्रे सिम् लर्निंग फाउंडेशन के अंतर्गत जीएमआर प्रालिऔर लावा इंटरनेशनल प्रालि भी भर्ती करेंगी। ये कंपनियां तकनीशियन, सुपरवाइजर, सपोर्ट स्टाफ, डाटा एंट्री और ट्रेनी जैसे पदों पर चयन करेंगी। इन पदों के लिए वेतन 11,000 से 17,000 रुपये तक होगा। आवश्यक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई या डिप्लोमा (इलेक्ट्रीशियन आदि) है। सभी पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने यह भी बताया कि मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैंपस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा।
https://ift.tt/4dyOgFo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply