मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुढावर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। इंदारा–दोहरीघाट रेलखंड पर बनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बिहार से अपने पिता से मिलने आया था मृतक मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के अकौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपी गांव निवासी 25 वर्षीय मुकुल कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव के रूप में हुई है। मुकुल अपने पिता से मिलने दोहरीघाट आ रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/LVgEUeX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply