आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। वे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं आंगनवाड़ी केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दोनों भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम सैदाबाद के गढ़वा गांव में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री दया शंकर ने कहा कि सरकार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और मातृ-शिशु पोषण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आने वाले समय में इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को बेहतर उपचार और सेवाएं मिल सकेंगी। शिलान्यास के अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण, अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/NqgnFy4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply