मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार शाम मथुरा की तहसील सदर सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियान की प्रगति का जायजा लिया, जहां बीएलओ, सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर गणना प्रपत्रों की फीडिंग और डिजिटाइजेशन का कार्य कर रहे थे। मंडलायुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटरों से फीडिंग प्रक्रिया की जानकारी ली और पूछा कि अब तक कितने प्रपत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इस पर चार ऑपरेटरों ने बताया कि उन्होंने क्रमशः 121, 116, 93 और 86 फॉर्म फीड किए हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि जनपद की सभी पाँच तहसीलों में शिफ्टवार कार्य के लिए कुल 100-100 कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। इसका उद्देश्य फीडिंग कार्य को तीव्र गति से पूरा करना है। मंडलायुक्त ने बीएलओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जुटाए गए गणना प्रपत्र ही शुद्ध मतदाता सूची निर्माण की आधारशिला हैं, जो प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फीडिंग कार्य में शुद्धता और सटीकता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, मंडलायुक्त ने तहसील सदर में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले आठ बीएलओ और उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, बैग और पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में रनवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, चंद्र शेखर, मनीष कुमार, रीमा शर्मा, निशा अग्रवाल और कैलाश गौतम शामिल थे। ऑपरेटर श्रेणी में प्रेम चौधरी और विपुल कश्यप को सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा और अपर जिलाधिकारी अमरेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8WxSkfb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply