महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर उर्वरक तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा पुलिस ने संपतिहा क्षेत्र में छापेमारी कर 60 बोरी यूरिया बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाद की कालाबाजारी और अवैध तस्करी को रोकने के लिए योगी सरकार की सख्ती के तहत की गई है। सरकार किसानों को खाद की किल्लत से बचाने के लिए तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। गुप्त सूचना के आधार पर नौतनवा पुलिस ने संपतिहा के पास हाइड्रल के पीछे एक मकान में छापा मारा। यहां बड़े पैमाने पर यूरिया की खेप डंप की गई थी, जिसे नेपाल भेजने की तैयारी थी। नौतनवा क्षेत्रधिकारी अंकुर कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 60 बोरी यूरिया बरामद की गई और एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/CFJa5cf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply