DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जंबूरी:राज्यपाल करेंगी उद्घाटन-ड्रोन शो बनेगा आकर्षण; राष्ट्रपति करेंगी समापन

लखनऊ में भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जंबूरी इस बार पहले से कहीं बड़े और अंतरराष्ट्रीय रंग में नजर आ रहा है। देश-विदेश से आए हजारों स्काउट्स के कैम्प ने राजधानी को मिनी-वर्ल्ड में बदल दिया है। रविवार से शुरू हुए इस महाकाय आयोजन का औपचारिक उद्घाटन 24 नवंबर यानी आज दोपहर 3 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। शाम को राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित शानदार ड्रोन शो जंबूरी का मुख्य आकर्षण बनेगा। सांस्कृतिक परेड और ड्रोन शो तैयार सोमवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सबसे पहले स्काउटिंग के महत्व और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में इसकी भूमिका पर उद्बोधन देंगी। इसके बाद देशभर से आए स्काउट्स का भव्य परेड मार्च और सांस्कृतिक झांकियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगी। रात होते ही जंबूरी मैदान आकाशीय रोशनी से जगमगा उठेगा। राष्ट्रीय प्रतीकों को आधुनिक तकनीक से उकेरता ड्रोन शो इसे यादगार बनाने वाला है। लखनऊ बना स्काउट्स एंड गाइड्स की वैश्विक राजधानी जंबूरी का मैदान इन दिनों सांस्कृतिक विविधता, रंगीन कैम्पों और हजारों युवा प्रतिभागियों से गुलजार है।देश के हर राज्य और कई देशों से आए स्काउट्स अपने-अपने पारंपरिक प्रतीकों, वेशभूषा और जीवनशैली को दर्शाते टेंट्स में ठहरे हैं। इन टेंट्स ने पूरे मैदान को एक ऐसी सांस्कृतिक नगरी में बदल दिया है, जहां विविधता में एकता की झलक पल-पल देखने को मिलती है।युवा प्रतिभागी हर समय ऊर्जा, उत्साह और गतिविधियों में डूबे नजर आते हैं। यह आयोजन उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका दे रहा है। उपमुख्यमंत्री ने किया जंबूरी हॉस्पिटल और ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ आयोजन के पहले दिन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 100 बेड के आधुनिक जंबूरी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।ब्लड डोनेशन कैम्प भी शुरू किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में स्काउट्स और अन्य प्रतिभागी स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं।पूरे आयोजन में चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए यह हॉस्पिटल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पहले दिन स्काउट्स ने उद्घाटन समारोह की रिहर्सल के साथ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कीं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। 25 नवंबर को सीएम योगी देखेंगे सांस्कृतिक संध्या, युवाओं को देंगे संदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर की शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे। सीएम स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, अनुशासन, सेवा-भाव और नेतृत्व कौशल पर युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां, लोकनृत्य और विशेष प्रस्तुति समारोह का हिस्सा रहेंगी। जंबूरी में 29 नवंबर तक खेल प्रतियोगिताएं, एडवेंचर गतिविधियां , स्किल-डेवलपमेंट सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। डायमंड जयंती और जंबूरी-आने वाले दिनों में ये होंगे मुख्य आयोजन जंबूरी के दौरान प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों में विविधता और भव्यता देखने को मिलेगी। 24 नवंबर को औपचारिक उद्घाटन के बाद 25 नवंबर से विशेष आयोजन शुरू होंगे। इंटीग्रेशन मार्च, एडवेंचर गेम्स विलेज का शुभारंभ, यूथ नाइट, पीजेंट शो, इंटरनेशनल नाइट्स और एथनिक फैशन शो जैसे कार्यक्रम इसमें शामिल हैं। 28 नवंबर को जंबूरी का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। समापन की रात ग्रैंड कैम्प फायर पूरे आयोजन को विशेष ऊंचाई देगा।


https://ift.tt/yirqhLR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *