फतेहपुर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की फॉर्च्यूनर कार और एक पल्सर बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में पल्सर सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित दिल्ली दरबार के पास हुई। घायलों में से एक अभय (17 वर्ष, पुत्र सीताराम, निवासी बेहटा, थाना मलवां) ने बताया कि वह अपने साथी विपिन (16 वर्ष, पुत्र हरिराम, निवासी शीतलपुर, मलवां स्टेशन) और अमित के साथ रविवार दोपहर करीब 2 बजे पल्सर बाइक से शहर में कपड़े खरीदने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई। टक्कर में दो युवकों को चोटें आई हैं। भाजपा कार्यकर्ता सूरजपाल, जो घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, ने बताया कि शहर के दिल्ली दरबार के पास भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की फॉर्च्यूनर कार धीमी गति से मोड़ पर मुड़ रही थी। उसी दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे पल्सर सवार तीनों युवक कार से टकरा गए। प्रारंभिक उपचार के लिए तीनों घायलों को पास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर से फॉर्च्यूनर कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल घटना के बाद दूसरी गाड़ी से अपनी मीटिंग में चले गए। उन्होंने फोन पर सीएमओ को घायलों के बेहतर इलाज के लिए सूचित किया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस हादसे के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फोन पर बताया कि बाइक सवार लड़के तेज गति से आकर उनकी गाड़ी से टकरा गए। उन्होंने तुरंत बाइक सवार लड़कों को पहले निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।
https://ift.tt/bm2BqCW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply