झांसी में चचेरे भाई की शादी के दिन बहन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह स्कूटी से लहंगा लेने के लिए दुकान पर जा रही थी। आधे रास्ते पहुंची थी तभी बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। युवती जो लहंगा लेने जा रही थी, वही शादी में पहनने वाली थी। हादसे में स्कूटी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से फरार आरोपी ड्राइवर और ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है। घटना रविवार दोपहर चिरगांव कस्बे में पूजा ट्रॉली शॉप के पास हुई। अब पूरी घटना विस्तार से…
चिरगांव थाना क्षेत्र के नंदसिया गांव की रहने वाली उजाला (22) सुरेंद्र वंशकार की इकलौती बेटी थी। पिता सुरेंद्र ने बताया- उजाला बीए फाइनल के बाद कंप्यूटर की कोचिंग कर रही थी। रविवार को भांडेर में मेरे भतीजे की शादी थी। इसमें पूरे परिवार को शामिल होना था। शादी के लिए बेटी ने किराए पर लहंगा बुक करके फिटिंग के लिए डाला था। रविवार को वह इलेक्ट्रिक स्कूटी से लहंगा उठाने चिरगांव जा रही थी। साथ में उसका चचेरा भाई अनुज भी था। जब दोनों पूजा ट्रॉली शॉप के पास पहुंचे तो स्पीड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। युवती ही चला रही थी स्कूटी
हादसे में उजाला के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अनुज घायल हो गया। अनुज ने फोन करके घरवालों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवार वाले दोनों को चिरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया। उजाला की लाश जैसे ही घर पहुंची शादी वाले घर में मातम पसर गया। उजाला का एक बड़ा एक भाई संजय है, जो शादीशुदा है। वह पिता के साथ किसानी करता है। पिता रोते हुए बोले- मेरी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। कक्षा एक से लेकर अब तक हर उसके अच्छे ही नंबर आए। वो अफसर बनना चाहती थी। कहती थी कि जब अधिकारी बन जाऊं, तभी मेरी शादी कराना। ट्रैक्टर-ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं
मोठ सीओ अजय श्रोत्रीय का कहना है कि ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी। आज सोमवार को पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से ट्रैक्टर और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… कार से टक्कर, 15 फीट उछलकर गिरे बाप-बेटे, VIDEO:बिजनौर में बोनट में फंसकर क्लर्क 30 मीटर घिसटा, मौत यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/Qo8at7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply