रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। शहर को दिव्य–भव्य स्वरूप में सजाया गया है। एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक पीएम का हेलीकॉप्टर से आगमन और वहां से श्रीराम जन्मभूमि तक भव्य रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो मार्ग आठ जोन में विभाजित प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग को आठ जोन में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ मोदी का स्वागत करेंगी। प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग समाजों और समूहों की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जोनवार व्यवस्था इस प्रकार है। जोन-1 (एलएचएस) में एसडीएम श्रेया की निगरानी में 150 महिलाएं, जोन-2 (पीएचसी चक्रतीर्थ के पास) में एसडीएम गजेंद्र सिंह की देखरेख में 200 महिलाएं, जोन-3 में निषाद समाज की 300 महिलाएं, जोन-4 (अरुंधती पार्किंग के पास) में सबसे बड़ी टोली – 1200 महिलाएं, जोन-5 (सारा इंटरप्राइजेज प्लॉट) पर 300 महिलाएं,जोन-6 (दर्शन सेल) पर 1000 महिलाएं, जोन-7 (यूसुफ आरा मशीन) पर 300 महिलाएं व जोन-8 (खटीक समाज की भूमि) पर 1500 महिलाएं अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगी। जोनवार जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। जोन 1-2 की जिम्मेदारी डीडीओ, जोन 3-4 की डीआईओएस, जोन 5-6 की बीएसए एवं डीपीओ तथा जोन 7-8 की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है। सभी अधिकारी लगातार रिहर्सल और तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मार्ग के दोनों ओर रंग-बिरंगे तोरणद्वार, फूलों की सजावट और राममय वातावरण रहेगा। राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराना अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। जोनवार जिम्मेदारी डीएम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों को दी गई है। लगातार रिहर्सल और मॉनिटरिंग जारी है। पीएम और सीएम की स्कॉर्ट पहुंची, तैयारियां परखीं ध्वजरोहण कार्यक्रम में आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पीएम के काफिले के वाहन के साथ सीएम योगी का स्कॉर्ट रविवार को जनपद पहुंच गया। एसपीजी के अधिकारियों ने पहले से ही डेरा डाल रखा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से साकेत कालेज स्थित ग्राउंड पर लैंड करेंगें। यहां से रामपथ होते हुए टेढ़ी बाजार के रास्ते मंदिर परिसर जाना है। इसके कारण सुरक्षा को लेकर लगभग 15 किमी.दायरे में पुलिस-प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटों के साथ एटीएस, एसटीएफ, स्वाट कमांडो और पैरामिलिट्री फ़ोर्स तथा ख़ुफ़िया व सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी लगाई है। शंख ध्वनि से होगा स्वागत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत की तैयारियों लेकर भाजपा का सम्पर्क अभियान जारी है। स्वागत के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और घंटों की ध्वनि से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। सम्पर्क अभियान को लेकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने रंगमहल मंदिर पहुंचकर महंत रामशरण दास से मुलाकात की। अन्य प्रमुख मंदिरों के महंतों व संतों से भी संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री के अभिनंदन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें जगन्नाथ मंदिर व अमांवा मंदिर के संत शामिल है। संतो के साथ हर प्रतिष्ठान पर जाकर विधायक व महानगर अध्यक्ष ने व्यापारियों से सम्पर्क स्थापित किया। इन जगहों पर होगा सांस्कृतिक आयोजन संस्कृति विभाग और प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के प्रसिद्ध लोक नृत्य और प्रस्तुतियां आयोजित की हैं। साकेत गेट पर नमस्कार मुद्रा, साकेत गेट के सामने संस्कृत महाविद्यालय के छात्र स्वस्तिवाचन करेंगे। रोबोट रेस्टोरेंट के सामने मथुरा के उमाशंकर देसला मयूर लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। पीएचसी चक्रतीर्थ पर महिला समूह नमस्कार मुद्रा, साकेत महाविद्यालय के पूर्वी बाउंड्री की तरफ झांसी के निशांत सिंह भदौरिया राई लोकनृत्य दिखाएंगे। हरजेश पेट्रोल पंप के बाई तरफ अमित कुमार की ओर से फरवाही लोकनृत्य, मौर्य समाज की भूमि पर महिलाएं नमस्कार मुद्रा, वृहस्पति कुंड के बगल अयोध्या की सुमन यादव बधावा लोकनृत्य, सारा इंटरप्राइजेज के बगल लखनऊ की सौम्या गौतम अवधी लोकनृत्य, खटीक समाज की भूमि पर सोनभद्र के कतवारू करमा का लोकनृत्य, गेट नंबर ग्यारह के सामने प्रयागराज की स वर्तिका सिंह देढ़िया लोकनृत्य व यूसुफ आरा मशीन से पहले नमस्कार मुद्रा प्रस्तुत की जाएगी। लाइव झलक दिखाएंगी 50 से अधिक एलईडी रामलला की नगरी अयोध्या एक बार फिर विश्व पटल पर एक नया अध्याय लिखने जा रही है। 25 नवम्बर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह को लेकर शहर में असाधारण उत्साह और व्यापक तैयारी देखने को मिल रही है। इस आयोजन को सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और तकनीकी गरिमा को विश्व भर में प्रदर्शित करने वाले महोत्सव के रूप में देखा जा रहा है। पूरे शहर को उत्सवमय वातावरण में सजाया जा रहा है। मार्गों को फूलों की लड़ियों, थीम आधारित लाइटिंग और सजावटी तत्वों से चमकाया जा रहा है। राम मंदिर परिसर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, ताकि देश-दुनिया का हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन सके। ध्वजारोहण की भव्यता हर कोने में पहुँचे, इसके लिए सूचना विभाग ने बड़े पैमाने पर तकनीकी व्यवस्था खड़ी की है। जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी के अनुसार अयोध्या नगर व तहसील और ब्लॉक स्तरों पर 50 से अधिक स्थानों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन स्थापित की जा रही हैं।
https://ift.tt/139hAU0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply