भदोही जिले से दो दर्जन से अधिक रामभक्तों, संतों, प्रमुख मंदिरों के पुजारियों, महंतों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों का एक दल सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। यह दल रामनगरी में आयोजित होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होगा। यह जत्था आरएसएस के विंध्याचल विभाग प्रचारक कौशल किशोर के नेतृत्व में नगर के रजपुरा चौराहे से बस द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। कौशल किशोर ने बताया कि 25 नवंबर को अयोध्या में धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कुल सात ध्वज फहराए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके अतिरिक्त, राम मंदिर के परकोटा में स्थित छह मंदिरों में भी ध्वज फहराए जाएंगे, जहां अन्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। देखें, 3 तस्वीरें… अयोध्या में होने वाला यह ध्वजारोहण कार्यक्रम एक उच्च-स्तरीय और वीआईपी-केंद्रित समारोह है। इसमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए रंग-कोडित बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना और मेहमानों के लिए सुचारू दर्शन सुनिश्चित करना है। कार्यकर्ताओं (कार सेवकों) के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। जत्थे के रवाना होने से पूर्व, विभाग प्रचारक कौशल किशोर, जिला प्रचारक कमलेश, सह जिला कार्यवाह सर्वेश्वर सिंह, जिला मुख्य मार्ग प्रमुख मुकेश उपाध्याय, जिला धर्म जागरण प्रमुख पंकज जायसवाल, नगर सह संचालन रमेश, नगर प्रचारक सच्चिदानंद, डॉ. वी.के. दुबे और पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने सभी भक्तों को माला पहनाकर और अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सत्यशील गुप्ता, राकेश तिवारी पप्पू, दिलीप गुप्ता, राजीव मोदनवाल, अजय दुबे, आशीष चौहान, मिथुन राय, अभिषेक उपाध्याय, गुरुशरण, गुलशन, मनीष कुमार और दिलीप यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/kS2IJyN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply