जनपद भदोही के सरायकंसराय रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम एक लावारिस अवस्था में बालक मिला। राहगीरों ने बच्चे को अकेला और डरा हुआ देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दुर्गागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपनी सुरक्षा में लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चे की पहचान 9 वर्षीय आर्यन गौतम के रूप में हुई। वह जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव का रहने वाला है और आसाराम गौतम का बेटा है। बच्चे के घर से गायब होने की सूचना जौनपुर पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी। घर से 3:50 पर गायब, 6:30 पर रेलवे स्टेशन के पास मिला पिता आसाराम गौतम के अनुसार आर्यन दोपहर 3:50 बजे घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। करीब तीन घंटे बाद वह भदोही के सरायकंसराय रेलवे स्टेशन के पास मिला। पुलिस ने पूरी की कानूनी प्रक्रिया, सुरक्षित सौंपा दुर्गागंज पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और बाद में उसे सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चे को पाकर परिवार ने राहत की सांस ली। परिजनों ने त्वरित कार्रवाई के लिए दुर्गागंज थाना प्रभारी और पुलिस टीम का आभार जताया।
https://ift.tt/3xU7raJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply