भदोही पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 365 वाहनों का चालान किया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ विभिन्न चौराहों पर चेकिंग की। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, फॉल्टी नंबर प्लेट या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। कुल 340 दोपहिया और 25 चार पहिया वाहनों सहित 365 वाहनों का चालान किया गया। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें, तीन सवारी न बैठाएं और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। चार पहिया वाहन चालकों और सवारियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त, नियंत्रित गति से वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने, अपनी लेन में चलने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या ईयरफोन का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए। ब्लैक फिल्म, हूटर, मोडिफाइड सायलेंसर या मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले हॉर्न का प्रयोग न करने की भी हिदायत दी गई।
https://ift.tt/zbhVB7R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply