काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अमित भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेना विजयी होने से अधिक महत्वपूर्ण है। शैक्षिक संस्थानों में आयोजित होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के सामर्थ्य को सशक्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। महाविद्यालय क्रीड़ांगन में दो दिनों में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। छात्रा वर्ग में अंकी यादव को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि छात्र वर्ग में रविंद्र कुमार बिंद और शौर्य यादव को संयुक्त रूप से यह ट्रॉफी मिली। विश्वविद्यालय की शीर्ष-10 मेरिट सूची में शामिल महाविद्यालय के सभी 41 मेधावी छात्रों को भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर भारद्वाज ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की सीख दी। विशिष्ट अतिथियों में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा, प्रोफेसर (डॉ.) बी एल शर्मा, राजकीय महाविद्यालय औराई की प्राचार्या डॉ. रीना सिंह और मिर्जापुर के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश शामिल थे। महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय अपनी गौरवशाली यात्रा के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभाओं का सम्मानित होना महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। समारोह का समापन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, रोशन प्रसाद, प्रोफेसर रश्मि सिंह, डॉ. गीता यादव, डॉ. अतिशयेन्द्र कौशल, डॉ. महेंद्र यादव, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. ईरा त्रिपाठी, डॉ. लोकपति त्रिपाठी, डॉ. सृष्टि, डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी, डॉ. अरविंद पाण्डेय, डॉ. आकांक्षा कुशवाहा, डॉ. रोहित गुप्ता सहित महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।
https://ift.tt/OFa1Nh6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply