भदोही में अपना दल (कमेरावादी) द्वारा संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। शनिवार को नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने सामाजिक समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए अथक प्रयास किए। भारतीय संविधान के माध्यम से उन्होंने हमें समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान किया। पटेल ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस हमें बाबा साहब के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का अवसर देता है। यह दिन हमें जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव को समाप्त कर समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सभी से डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर एक न्यायपूर्ण और समान समाज के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में फहद अहमद, डॉ. बलिराज, अशोक पाल, राजकुमार मौर्य, सचिन पाल, रामदयाल धीवर और धर्मेंद्र पटेल सहित कई कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
https://ift.tt/LXq4dgD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply