भदोही में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि जनपद में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिसंबर 2025 माह का खाद्यान्न और अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2025 तिमाही की चीनी का वितरण 10 से 28 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर होगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल, कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2025 तिमाही के लिए 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कुल 54 रुपए में प्राप्त होगी। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उनके कार्ड से संबद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल, कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपनी उचित दर दुकान से राशन प्राप्त करें। अन्त्योदय राशनकार्डधारकों के लिए चीनी के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, उन्हें अपनी मूल दुकान से ही चीनी लेनी होगी।
https://ift.tt/t4gkoUn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply