DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ब्लेड कांड के आरोपी अब्दुल का शव दफनाया गया:गंगा में मिली थी लाश, पुलिस बल की सुरक्षा में किया सुपुर्द-ए-ख़ाक

मिर्जापुर में हिंदू युवती पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी अब्दुल का शव बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दफनाया गया। उसका शव बरियाघाट स्थित गंगा नदी में मिला था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। अब्दुल उर्फ़ सैफ का शव नगर के बरियाघाट में गंगा नदी में उतराया हुआ मिला था। वारदात के बाद से पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को वाहन से रामबाग स्थित कुरैश नगर ले जाया गया, जहाँ रमई पट्टी कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से किया था हमला अब्दुल ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन न करने पर 5 दिसंबर की रात नगर के गणेशगंज मोहल्ला निवासी युवती पर उसके घर में घुसकर ब्लेड से हमला किया था। इस मामले में अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वारदात के बाद परिजन और क्षेत्र के लोग काफी नाराज थे। सोमवार शाम को हिंदू संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मशाल जुलूस निकालकर हंगामा किया था। इसके बाद लेखपाल-कानूनगो ने आरोपी के घर की नापजोख भी की थी। चर्चा थी कि गिरफ्तारी न होने पर उसका घर गिराया जा सकता है। मामले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें अब्दुल के कई रिश्तेदार भी शामिल हैं। एसपी नक्सल मनीष कुमार मिश्रा ने अब्दुल की मौत को आत्महत्या बताया है। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब पढ़िए पूरा मामला… 5 दिसंबर की रात गणेशगंज मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की पर घर में घुसकर ब्लेड से हमला किया गया था। युवती का कहना था कि रामबाग कुरैश नगर के रहने वाले अब्दुल उर्फ सैफ पुत्र स्व. कमरुद्दीन ने पहले उससे दोस्ती की। इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसने धमकी दी और शुक्रवार को घर में अकेला पाकर घुस आया। आते ही ब्लेड से ताबड़तोड़ कई वार किए। ब्लेड से युवती का गले और हाथ पर गंभीर घाव हो गए। शोर मचाने पर वो फरार हो गया। उसका अभी वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। 6 दिसंबर को नगर से भाजपा विधायक पं रत्नाकर मिश्र पीड़िता के घर पहुंचे थे और परिवार के लोगों से बातचीत कर न्याय का भरोसा दिलाया था। 7 दिसंबर को एसपी सोमेन वर्मा ने आरोपी अब्दुल पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसी दिन ईलू उर्फ इरशाद (पुत्र इसरार कंतित) और मो. राजू (पुत्र मो. बशीर, कचहरी वाराणसी) को गिरफ्तार किया गया था। 9 आरोपियों को जेल भेजा गया सोमवार 8 दिसंबर को पुलिस ने 7 और लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें रुस्तम खां (मुख्य आरोपी का जीजा), गुलाम साबिर उर्फ कल्लू, शमायरा उर्फ धन्नो (मुख्य आरोपी की बहन), शायरा, कल्लू उर्फ निजामुद्दीन (चाचा), मुन्ना उर्फ बदरुद्दीन, वारिस उर्फ गोलू (दोस्त) शामिल थे। सभी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सोमवार को विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। इसके बाद संकटमोचन मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया गया। जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी और परिजनों ने अब्दुल के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा और बुलडोजर एक्शन की मांग की। मौके पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने मामले की जांच के लिए 72 घंटे का समय मांगा था। जिस पर लोगों ने पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया। अब्दुल उर्फ सैफ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 4 टीमें बनाईं। उसके संभावित ठिकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और लोगों से तस्वीरें दिखाकर जानकारी जुटाई गई। आरोपी की लाश उसके घर से 500 मीटर दूर मिली इधर, तलाशी के दौरान ही मंगलवार शाम 4 बजे नगर के बरिया घाट के पास मछुआरों ने एक युवक की लाश उतराती देखी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वो लाश अब्दुल की है। उसने पैंट और फुल स्वेटर पहन रखा था। जहां लाश मिली वहां से उसका घर करीब आधा किलोमीटर दूर है। लाश मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, बॉडी पूरी तरह फूल चुकी है। आशंका है कि शव 24 घंटे से ज्यादा समय से पानी में रहा होगा।


https://ift.tt/FZGIywu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *