जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने इस वर्ष एक अहम कदम उठाया है। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उनके आधार नंबर से लिंक किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी करने से पहले आधार नंबर का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। इस वर्ष अयोध्या जिले में कुल 77,578 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। नई व्यवस्था का उद्देश्य फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक लगाना, फोटो मिलान में गड़बड़ी और पते से जुड़ी शिकायतों को समाप्त करना है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आधार से जुड़े डिजिटल सत्यापन की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि छात्रों की पहचान तुरंत और सटीक रूप से सुनिश्चित की जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन तिवारी ने बताया कि सभी छात्रों के प्रवेश पत्र आधार से लिंक रहेंगे और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में सहायक होगा। आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 39,846 छात्र शामिल होंगे, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 39,718 थी। यानी इस बार हाईस्कूल में छात्रों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 37,732 विद्यार्थी बैठेंगे। पिछले साल इंटरमीडिएट में 39,667 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिससे इस सत्र में 1,935 विद्यार्थियों की कमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की बात करें तो हाईस्कूल में 2,225 छात्र अनुपस्थित रहे थे और 2,959 छात्र अनुत्तीर्ण हुए थे। इंटरमीडिएट में 1,865 विद्यार्थी अनुपस्थित थे, जबकि 7,136 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे। शिक्षा विभाग का मानना है कि आधार लिंकिंग और डिजिटल सत्यापन जैसी व्यवस्थाओं से परीक्षा प्रणाली अधिक विश्वसनीय बनेगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
https://ift.tt/kHFdjJM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply