बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में बोरिंग को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया। इस विवाद के चलते एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना उस्मानपुर गांव की है, जहां नागेश्वर पुत्र सुंदरलाल और उसके भाई शंकरलाल के बीच पिछले दो दिनों से घर के सामने बोरिंग की जगह को लेकर तनाव चल रहा था। नागेश्वर चाहता था कि बोरिंग उसकी दीवार से दूर लगाई जाए। मामला सुलझ न पाने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद शंकर ने बोरिंग का काम शुरू करा दिया। इसी दौरान नागेश्वर घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक को लपटों में घिरा देख आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। उसे तत्काल सीएचसी कोठी ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह, तहसीलदार कविता ठाकुर, लेखपाल राहुल कनौजिया, जूही सिंह और कोठी थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित की पत्नी मनीषा कुमारी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/oKLgUz2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply