गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। बॉलीवुड और भोजपुरी नाइट में कलाकारों के नाम पर मोहर भी लग चुका है। पिछले कुछ दिनों से कलाकारों के फाइनल लिस्ट की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि बॉलीवुड नाइट में दिग्गज सिंगर बादशाह अपने सुरों से शमां बांधेंगे। वहीं भोजपुरी नाइट में पवन सिंह अपने भोजपुरी गानों से जलवा बिखेरेंगे। जानकारी के मुताबिक उद्घाटन दिवस पर आने वाले कलाकारों का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, उस पर काम चल रहा है। इस महोत्सव का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक नौका विहार स्थित चंपा देवी पार्क में किया जाएगा। जिसमें हर दिन अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से जनता को एंटरटेन किया जाएगा। खास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों को भी बेहतर मंच मिलेगा। मैथिली ठाकुर को किया जा रहा अप्रोच
इस महोत्सव के तीसरे दिन यानि 13 जनवरी को मुख्य अथिति के रूप में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक संध्या के लिहाज से यह दिन बेहद खास होने वाला है। इसी दिन सीएम योगी की मौजूदगी में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अप्रोच किया जा रहा है। हालांकि इस महोत्सव में वो शामिल होंगी या नहीं इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पा रही। ऑटो एक्सपो और हॉट एयर बैलून भी होगा
महोत्सव में इस बार हॉट एयर बैलून भी रहेगा, जिसका लुफ्त लोग उठा सकते हैं। गोरखपुर महोत्सव में इस बार खास बात यह है कि यहां ऑटो एक्सपो भी देखने को मिलेगा। जहां दुनिया भर की कार और बाइक कंपनियां अपने नए मॉडल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, कॉन्सेप्ट वाहन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दिखाएंगी। इसके अलावा हर साल कि तरह इस बार भी टैलेंट हंट, बुक फेयर, विज्ञान प्रदर्शनी, तरह-तरह के फूड स्टॉल और तमाम तरह के अन्य घरेलू और जरूरी सामानों के स्टॉल की व्यवस्था भी रहेगी। ऑडिशन की प्रक्रिया भी शुरू
इस महोत्सव में बहुत से नए और लोकल कलाकारों की टैलेंट को बेहतरीन मंच भी मिलता है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए भी काम शुरू हो चुका है। ऑडिशन के लिए फॉर्म सबमिशन और अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं।
https://ift.tt/MCHf2mx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply