बदायूं में एक बैंक मैनेजर की उसकी पत्नी ने ब्रांच के बाहर ही पिटाई कर दी। वह अपने भाइयों-रिश्तेदारों के साथ बैंक के बाहर पहुंची थी। पति के सामने आते ही महिला ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद सभी लोग उस पर टूट पड़े। बैंक मैनेजर को गिराकर लात-घूसों से मारा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोपी प्राइवेट बैंक में रीजनल मैनेजर हैं। उसकी पत्नी का कहना है कि मेरे पति का स्टाफ की लड़की से अफेयर है। हम दोनों की एक बेटी होने के बाद भी पति को समझ नहीं कि वे क्या कर रहे। मैंने कई बार उनके मोबाइल में रील और चैट भी पकड़ीं। लेकिन वह समझाने पर भी नहीं माने। घटना गुरुवार दोपहर बिसौली के होलीचौक की है। अब पूरा मामला विस्तार से… होलीचौक एरिया में स्थित प्राइवेट बैंक की रीजनल ब्रांच में धीरेंद्र सिंह पाल मैनेजर हैं। उनकी पत्नी संभल जिले के चंदौसी की रहने वाली हैं। पत्नी ने बिसौली कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया- हमारी शादी को 8 साल हो चुके हैं। हम दोनों की दो महीने की एक बेटी भी है। धीरेंद्र का व्यवहार ठीक नहीं था। उनका बैंक में काम करने वाली एक लड़की से अफेयर है। जब मैंने उनके फोन में चैट और कई रील्स देखी तो इसका विरोध किया। पति इतना सुनते ही मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। उनके परिवार के लोगों से शिकायत की तो खर्च के पैसे देने भी बंद कर दिए। इसके बाद मैं मायके संभल चली गई। भाइयों संग पति को पीटने पहुंची महिला गुरुवार को अपने भाइयों और कुछ रिश्तेदारों के साथ पति के बैंक के बाहर पहुंची। मैनेजर को बाहर मिलने के लिए बुलाया। वह बाहर आते समय कुछ समझ पाते तब तक पत्नी और 6 युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पहले धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद जमकर लात-घूसे से पीटने लगे। घटना का 15 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। पत्नी ने दो रील्स पुलिस को सौंपी हैं। जिसमें उसका मैनेजर पति कार में एक लड़की के साथ जाता दिख रहा है। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। साथ में फिल्मी गाना भी गुनगुना रहे हैं। इसके अलावा दोनों की चैट भी पुलिस को दी हैं, जिसमें मैनेजर पत्नी से छुटकारे की बात कर रहे हैं। बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की घटना को लेकर बिसौली कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया – महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने कुछ चैट और रील्स भी दिखाई हैं। बैंक मैनेजर ने भी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है। ————————– ये खबर भी पढ़ें बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर संग भागी महिला:बरेली में समझाने आए भाई को प्रेमी ने पीटा; हिंदू संगठनों का हंगामा बरेली में पति और 5 साल के बेटे को छोड़कर जिम ट्रेनर के साथ रह रही महिला को समझाने पहुंचे भाई पर प्रेमी शोएब और उसके साथियों ने हमला कर दिया। भाई को पीटकर अधमरा करने के बाद हंगामा बढ़ गया। महिला की मां के हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने के चलते कार्यकर्ता जुट गए और सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 3-4 घंटे से चल रहा यह बवाल देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग लेने लगा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/bG3ekRM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply