नोएडा एसटीएफ ने एक बड़े बैंक धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह गिरोह कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर होम लोन और पर्सनल लोन लेकर कई बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका था। एसटीएफ एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यह संगठित गिरोह फर्जी आधार, पैन और अन्य कागजात तैयार करता था। इन नकली दस्तावेजों का उपयोग कर वे फर्जी नामों से फ्लैटों और मकानों पर होम लोन कराते थे और फिर गायब हो जाते थे। गिरोह चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिल्डरों के साथ साठगांठ कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से प्रोफाइल फंडिंग भी करा रहा था। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने करीब 10 बैंकों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े 220 बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार किया है। एसटीएफ के द्वारा अभी इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामकुमार (गाजियाबाद), नितिन जैन (दिल्ली), मो. वसी (झारखंड, हाल नोएडा), शमशाद आलम (बिहार), इंद्रकुमार कर्माकर (गुरुग्राम), अनुज यादव (गाजियाबाद), अशोक कुमार उर्फ दीपक जैन उर्फ रिंकी (दिल्ली) और ताहिर हुसैन (संभल) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इसमें 126 पासबुक और चेकबुक, 170 डेबिट कार्ड, 45 आधार कार्ड, 27 पैन कार्ड, 15 आईडी कार्ड और निर्वाचन आयोग के 5 पहचान पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 26 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 3 गाड़ियां और विभिन्न व्यक्तियों के होम लोन व पर्सनल लोन से संबंधित दस्तावेज तथा रजिस्ट्रियां भी बरामद की गई हैं।
https://ift.tt/PqzikF2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply