अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अंतर्गत विद्युतीकरण और फर्नीचर से संतृप्त विद्यालयों की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से इन कार्यों में सहयोग प्रदान करने का भी अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त, नगरीय क्षेत्रों में शौचालय और मूत्रालय से वंचित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन विद्यालयों में नगर पंचायत या नगर पालिका के माध्यम से शौचालय निर्माण कराने का आग्रह किया। समीक्षा के दौरान, शिक्षा का अधिकार (आरटीई) योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रवेशित बच्चों की संख्या पर भी विचार-विमर्श हुआ। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा और मध्याह्न भोजन योजना के तहत ‘किचन गार्डन’ स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालयों में मौसम के अनुकूल बीज उपलब्ध कराएं, ताकि छात्र-छात्राएं सब्जियों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी सहित समस्त खंड शिक्षाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/C5te1DU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply