संभल में एक महिला की बड़े ऑपरेशन से बेटे को जन्म देने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना संभल जनपद के थाना असमोली क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव की है। मंगलवार देर शाम सब्बू पत्नी अमजद नामक महिला की मौत हुई। ओवरी निवासी हमीद ने चार साल पहले अपनी बेटी सब्बू की शादी अमजद पुत्र नसरुद्दीन से की थी। सब्बू को बीते गुरुवार को डिलीवरी के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बड़े ऑपरेशन से उसने अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया। सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला को घर ले जाया गया। मंगलवार दोपहर को सब्बू की तबीयत अचानक बिगड़ गई और देर शाम उसकी मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को मौत की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मायके पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सलमान ने बताया कि हमारी बहन ने बड़े ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था, यहां से छुट्टी करने के बाद उसे घर ले गई थी और आज उसकी मौत होने की हमें सूचना दी गई है। इस बीच यहां झगड़ा हो गया, हमारी अम्मी ने यहां से कहीं ऑल जाने के लिए मना किया था लेकिन यह लोग चालाकी से छुट्टी कराकर ले गए। लड़ाई के दौरान कह रहे थे कि घर ले जाकर जहर का इंजेक्शन लगवाएंगे। हमारी बहन ने हमसे 06 बजे तक बात की है, उसकी अचानक से मौत कैसे हो गई।
https://ift.tt/PYGWDjK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply