गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में बेटे का बर्थडे मनाने के लिए पुलिस को 50 हजार रुपये के लूट की झूठी सूचना देने वाला पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने लूट का 50 हजार रुपया भी बरामद कर लिया गया। शनिवार को गुलरिहा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजवा दिया गया।
डायल 112 पर दी थी लूट की सूचना गुलरिहा क्षेत्र के जैनपुर निवासी सनोज निषाद अपने गांव के नरेश निषाद के यहां मुर्गी दाना सप्लाई का काम करता था। 11 दिसंबर को वह पल्सर बाइक से महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगबारी में मुर्गी दाना पहुंचाने गया था। लौटते समय उसके पास 50 हजार रुपये थे। जंगल हरपुर के दलदलहवा टोला के पास पहुंचने पर सनोज निषाद ने डायल 112 पर कॉल किया। कॉल कर बोला कि दो बदमाशों ने उससे 50 हजार रुपये छीन लिए। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी। सनोज निषाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पल्सर बाइक से आ रहा था। रास्ते में अपाची बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उससे 50 हजार रुपये छीन लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कैमरे देखकर पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पुलिस ने सनोज के बताए गए घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया। इस दौरान सनोज भी पुलिस के साथ था। घटनास्थल के आस-पास लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने देखे। कैमरे में सनोज आते दिख रहा है। लेकिन अपाची बाइक सवार बदमाश किसी कैमरे में नहीं दिखे। तब पुलिस को सनोज पर संदेह हुआ। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में सनोज ने बताया कि मेरी डेढ़ साल पहले शादी हुई है। मेरे बेटे का 31 दिसंबर को बर्थडे है। मैंने सोचा कि 50 हजार रुपये मुझे मिल जाएंगे तो मैं बेटे का पहला बर्थडे धूमधाम से मना लूंगा। साथ ही मैंने 23 हजार रुपये कर्ज लिए हैं। उसे भी आसानी से चुका दूंगा। इसलिए लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने शनिवार में दोपहर के समय जैनपुर टोला मोहम्मद बरवां से सनोज निषाद को गिरफ्तार कर लिया। सनोज ने बताया कि अपनी पल्सर बाइक की सीट के नीचे पैसे छिपाए हैं। पुलिस ने घटना के बाद सनोज जहां काम करता था, उसके ओनर नरेश निषाद के यहां बाइक खड़ी कराई थी। पुलिस ने बाइक की सीट खोलकर देखा तो उसमे 50 हजार रुपये भी मिल गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि जब उसे लगा कि वह बच नहीं पाएगा, तो उसने पूरी सच्चाई बता दी और रुपये भी बरामद करा दिए। पुलिस का कहना है कि झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना भी अपराध है, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे लूट के पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/a975yqn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply