सीतापुर में थाना तालगांव क्षेत्र में 25 नवंबर को गन्ने के खेत में मिली किशोरी की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस को गुमराह करने के मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किशोरी की मौत का राज खोला है। पुलिस ने बताया कि किशोरी के आत्महत्या करने के बाद पिता ने शव को गन्ने में खेत में फेंककर हत्या की झूठी कहानी रची थी। मालूम हो कि किशोरी के पिता रामलखन ने 25 नवंबर को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खोजबीन के दौरान घरवालों ने ही पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना दी। पिता ने गांव के दो युवकों सर्वेश व दीपू पर आशंका जताई थी। एएसपी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार के बाद परिवार के अलग-अलग बयान लिए गए, जिनमें भारी विरोधाभास मिला। घटनास्थल व घर से भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए और गवाहों के न्यायालय में कलमबद्ध बयान कराए गए जिससे घटना का खुलासा हो गया। एसपी ने बताया मृतका का अपनी बड़ी बहन से विवाद हुआ था, जिसके बाद पिता ने दोनों को डांटा। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी कमरे में बंद हो गई। इसी दौरान माता-पिता धार्मिक स्थल चले गए। करीब 3 घंटे बाद लौटने पर किशोरी नहीं दिखी तो खोज शुरू हुई। परिजनों ने उसे घर के कमरे में मृत पाया। घबराहट में पिता ने शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में रख दिया, जिससे पूरी घटना संदिग्ध लगने लगी। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि पूछताछ में पिता और परिवारजनों ने तथ्य स्वीकार कर लिए। पुलिस ने मृतका के पिता के खिलाफ साक्ष्य छुपाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर एफएसएल लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jDRrOA7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply