बुलंदशहर में गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका द्वारा पास किया गया वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव अभी तक फाइलों में ही कैद है। पिछले वर्ष पारित इस प्रस्ताव पर न तो टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई है और न ही धरातल पर कोई कार्य शुरू हुआ है। इसके चलते इस बार भी गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक साल पहले नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शहर के 40 स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव रखा गया था। सभासदों ने करीब 40 लाख रुपये के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। उस समय दावा किया गया था कि सभी वाटर कूलर 2024 की गर्मियों से पहले लगा दिए जाएंगे। हालांकि, अब 2025 की गर्मी का मौसम आने वाला है, लेकिन वाटर कूलर लगाने की योजना अभी तक तैयार नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह योजना सांसद निधि से तैयार की गई थी। लोकसभा चुनाव के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। चुनाव जीतने के बाद भी सांसद की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। नगर पालिका के पास भी इस योजना के लिए बजट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस बार भी शहरवासियों को वाटर कूलर की सुविधा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसी तरह, नगर पालिका कार्यालय पर सोलर प्लांट लगाने की एक अन्य योजना भी अभी तक फाइलों में ही अटकी हुई है। सोलर प्लांट लगाने की फाइल भी अलमारी में बंद
नगर पालिका कार्यालय की छत पर ऑनग्रिड सोलर प्लांट लगाने के लिए भी वर्ष 2024 की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया था। योजना के तहत सांसद निधि से ही करीब 25 लाख रुपये की लागत से 20 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाया जाना था, ताकि नगर पालिका पर पड़ने वाले बिजली के बिल के बोझ को कम किया जा सके। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी इस प्रस्ताव की फाइल भी नहीं खोली गई है। खराब पड़े हैं हैंडपंप, रिबोर का इंतजार
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हैंडपंप भी खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नगर की यमुनापुरम, स्याना अड्डा रोड, मंडी परिसर, मंडी फतेहगंज, भूड़ रोड समेत अन्य क्षेत्रों में हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। इन हैंडपंप को गर्मी के सीजन से पहले रिबोर कराया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में आवश्यक कदम नहीं उठाए हैं। सांसद निधि से वाटर कूलर और सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में धनराशि नहीं मिली है। जिसके चलते इन प्रस्तावों पर कार्य नहीं हुआ है। दोनों प्रस्ताव के लिए पत्र लिखकर धनराशि की मांग की जाएगी। खराब हैंडपंप को रिबोर कराने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। – डॉ अश्विनी कुमार सिंह, ईओ, नगर पालिका
https://ift.tt/WNVMT6n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply