बुलंदशहर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 हजार नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। पंचायत राज विभाग को यह लक्ष्य सौंपा गया है, जिसके तहत प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार रुपए का प्रावधान है। विभाग ने जिले भर में उन वंचित परिवारों की पहचान की है, जिन्हें इन शौचालयों का लाभ मिलेगा। यह पहल उन परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है जिनके पास वर्तमान में शौचालय नहीं हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक सत्र में शौचालय निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण में जिले में 2.65 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। नवीन कुमार मिश्रा के अनुसार, नए लक्ष्य के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित किया गया है जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं। इन पात्र लाभार्थियों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी: पहली किस्त में छह हजार रुपए मिलेंगे। शौचालय का आधा निर्माण पूरा होने पर इसकी जांच की जाएगी, जिसके बाद शेष छह हजार रुपए निर्माण कार्य पूरा होने पर जारी किए जाएंगे। यह राशि सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इससे पहले भी चार हजार वंचित परिवारों का चयन शौचालय निर्माण के लिए किया गया था और उन्हें पहली किस्त जारी की जा चुकी है।
https://ift.tt/a6V0SMA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply