बुलंदशहर के मालागढ़ स्थित आदर्श जनता उच्च माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक की फर्जी नियुक्ति का एक बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की जांच में इस पूरे प्रकरण का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अब इसकी शिकायत सीधे शासन स्तर पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, जूनियर हाईस्कूल की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष छिद्दा सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, स्कूल की प्रबंध समिति का कार्यकाल जून 2016 में ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद, कालातीत प्रबंधक सोमचंद्र शर्मा और स्कूल प्रधानाचार्य सतीश चंद्र शर्मा ने षड्यंत्र रचकर सहायक अध्यापक उत्तम कुमार शर्मा की अवैध नियुक्ति कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2017 तक डीआईओएस कार्यालय के साथ पत्राचार जारी रहा। हालांकि, चुनाव प्रक्रिया पूरी न होने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने मनमाने तरीके से यह नियुक्ति की। इस मामले की शिकायत पर तत्कालीन सीडीओ ईशा दुहन के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में सहायक शिक्षक की नियुक्ति में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आरोप है कि पूरा मामला फाइलों में दबा दिया गया। अब इस पूरे मामले की दोबारा शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है, जिसके बाद उच्चस्तरीय कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकरण की विवेचना के लिए एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/2ldmHSQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply